कोरोना से बेफ्रिकी न बन जाए घातक सर्दियों में और सावधान रहने की जरूरत

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:56 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : अभी भी शहरवासियों को कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है। जैसे-जैसे त्योहार पास आते जा रहे है वैसे ही कोरोना के मामले भी बढ़ रहे है। इसकी वजह से की लोग एक बार फिर कोरोना को लेकर बेफिक्र हो गए है। लोगों ने बाजार में भीड़ बढ़ा दी है और मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना छोड़ दिया है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक सर्दियों में कोरोना से आौर अधिक सावधान रहने की जरूरत है। शहर में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए। जबकि 182 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अबतक जिले में मौंतों का आंकड़ा 234 पहुंच गया है।

वहीं शहर में कोरोना के 21965 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से एक्टीव मरीजों की संख्या 882 रह गई है।  डिप्टी सीएमओ डॉ.रामभगत ने बताया कि अबतक शहर में 20849 मरीज संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जबकि कोरोना के एक्टीव मरीजों में 265 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं और 617 मरीज होम आइसोलेट हैं। शहर में 882 एक्टीव कोरोना संक्रमित मरीज रह गए हैं। इनके सम्पर्क में आने वाले अधिकांश लोगों के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं। विभाग की ओर से अबतक 221199 मरीजों की कोरोना जांच हुई है जबकि 21965 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 163 मामलों में पर्वतिया कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, एनआईटी-5, मुजैसर, सूरजकुण्ड संजय कॉलोनी, भूदत्त कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, अहीर वाडा, मोहना, चाचा चौक, एनएच-2, भूदत्त कॉलोनी, अमर नगर, मुजैसर, चारनवुड विलेज, श्याम कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेहतपुर, अहीरवाड़ा, बड़ोली, छांयसा, राजा नाहर सिंह कॉलोनी, हुड्डा मार्केट, गांधी कॉलोनी, एसी नगर, नेकपुर, अटाली, अनंगपुर, अमर नगर,भीम बस्ती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-31, इन्द्रा कॉलोनी, एनआईटी-1,2, 3, 4, 5, जैन कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, एसजीएम नगर, न्यू जनता कॉलोनी, भूड़ कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, शिव दुर्गा विहार, प्रैस कॉलोनी, फतेहपुर, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, सेक्टर-2, 3, 7, 8, 10, 15, 17, 18, 21ए, 22, 29, 30, 35, 37, 41, 46, ,48, 55, 56, 62, 75, 82, 21 डी, शिवालय मंदिर, भिकम कॉलोनी, वेदराम कॉलोनी, तिगांव से सामने आए हैं। इसके अलावा 35 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। 6 अन्य वेंटिलेटर पर ईएसआईसी कोविड-18 अस्पताल और अल्फला मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static