सिरसा में कोरोना संक्रमित की मौत, खतरे की ओर इशारा, कोरोना 1900 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 11:08 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): अनलॉक 4 चल रहा है लेकिन कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक और जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता दिख रहा है। सिरसा के रहने वाले 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, युवक की रिपोर्ट कल ही पॉजिटिव आई थी और वो शुगर और ओबेसिटी आदि बीमारी से पीड़ित था। लेकिन इतनी कम उम्र में कोरोना संक्रमित की मौत खतरे की ओर इशारा करती है। 

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, सिरसा में अबतक कोरोना के कुल 1911 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 49 नए मामले आज मंगलवार को सामने आए हैं। अब तक 1281 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जिनमें से आज 76 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब 605 सक्रिय मामले हैं, वहीं अबतक 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static