अंबाला में आज से कोरोना मॉक ड्रिल शुरू, विज ने कैंट में तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 12:56 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अस्पतालों में आज कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल की गई। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के दौरान लड़ी लड़ाई को एक बार फिर से प्रैक्टिस के रूप में पेश किया। अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में हुई मॉक ड्रिल को देखने खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचे। विज ने अस्पताल की मशीनरी, टेस्टिंग व्यवस्था से लेकर ऑक्सीजन व वेंटिलेटर तक की व्यवस्था की जानकारी ली। 

PunjabKesari

व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दिए विज 


बता दें कि अनिल विज व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दिए और डाक्टर्स को अलर्ट रहने की सलाह भी देकर गए। विज ने कहा कि पिछली बार भी दूसरे प्रदेशों के मामलों ने हरियाणा के आंकड़ों को बढ़ाया था। इस बार भी गुरुग्राम व फरीदाबाद में दिल्ली से मामले आ रहे है लेकिन उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है। विज ने कहा कि मास्क को लेकर कुछ निर्देश दिए हैं लेकिन वह दूसरे प्रदेशों की तरह अपने प्रदेश में कोई टेरर क्रिएट कर लोगों पर बेवजह रोक नहीं लगा सकते। लोग हिदायतों का पालन कर अपने कार्यक्रम कर सकते हैं।

PunjabKesari

फोन करने के 2 मिनट में एम्बुलेंस तो 4 मिनट में डायल 112 की गाड़ी पहुंची

मॉक ड्रिल के बीच ही विज ने डायल 108 व डायल 112 की परीक्षा भी ले ली और फोन कर कहा कि वे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोल रहे हैं। जल्द से जल्द अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ी भेजो आपका समय शुरू होता है। विज के फोन करने के 2 मिनट में एम्बुलेंस तो चार मिनट में डायल 112 की गाड़ी पहुंच गई। जिसमें विज ने सुविधाओं को जांचा और कहा तुम्हें पूरा हरियाणा संभाल सकते हो मुझे पूरा विश्वास है।


हरियाणा में मॉक ड्रिल को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी गंभीरता दिखाई लेकिन गुरुग्राम में कुछ निजी अस्पतालों ने इसमें शामिल न होने का फैंसला लिया जिससे मॉक ड्रिल कम जगहों पर ही हो पाई। इस पर अनिल विज से सवाल किया गया तो विज ने दो टूक कहा कि यह पूरे देश की समस्या है और इसमें सरकारी क्या गैर सरकारी। सब को काम करना है जो इसमें शामिल नहीं होना चाहते उनसे हमें काम लेना आता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static