केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 05:16 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मैं पिछले गत दिनों में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया हूँ, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गये हैं। मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जो कि नेगेटिव आया है लेकिन अपनी एवं सभी की सुरक्षा के लिए मैं स्वयं को 4 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर रहा हूँ।
मैं पिछले गत दिनों में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आया हूँ, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गये हैं।
मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जो कि नेगेटिव आया है लेकिन अपनी एवं सभी की सुरक्षा के लिए मैं स्वयं को 4 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर रहा हूँ
— Rattan lal Kataria (@kataria4ambala) August 21, 2020
बता दें कि बीते मंगलवार को एसवाईएल के मुद्दे को लेकर मीटिंग हुई थी। इसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। ऐसे में एहतियात के तौर पर सीएम खट्टर और रतन लाल कटारिया ने भी अपना टेस्ट करवाया। राहत की बात है कि दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।