हरियाणा में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 7811 नए पॉजिटिव केस मिले, 35 ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 08:44 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा में मंगलवार को कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 7811 नए केस सामने आए, तो वहीं 35 लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा नए केस 2344 गुरुग्राम में मिले, जबकि सबसे अधिक मौतें हिसार और जींद में 5-5 में हुई। राज्य में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिलने से रिकवरी रेट में काफी गिरावट आ गई है। अभी राज्य में रिकवरी रेट गिरकर 85.67 फीसदी रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 371624 पहुंच गया। वहीं मौतों की संख्या 3483 पहुंच गई है। इसके साथ कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 318369 है। अभी राज्य में 49772 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।

PunjabKesari, haryana
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static