पर्वतरोही रोहताश खिलेरी की मेहनत पर कोरोना ने फेरा पानी, एवरेस्ट मिशन किया रद्द

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 12:31 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : कोरोना वायरस ने जहां पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है, इसके प्रभाव के चलते नेपाल सरकार ने भी अप्रैल में प्रस्तावित माऊंट एवरेस्ट कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। ऐसे में मिशन एवरेस्ट की तैयारियों में लगे हिसार के गांव मलापुर निवासी पर्वतारोही की पिछले लंबे समय की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर गया है। पर्वतारोही रोहताश खिलेरी इससे पहले 16 मई 2018 को माउंट एवरेस्ट फतेह कर चुके हैं और अभी हाल ही में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एलब्रूस पर तिरंगा लहराकर वापस लौटे हैं। 

अब रोहताश माऊंट एवरेस्ट की चोटी पर 24 घंटे रुककर नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि पहले नेपाल सरकार ने रोहताश को इसकी परमिशन नहीं दी, जिसको लेकर वे खेल मंत्री संदीप कुमार से भी मिले थे। काफी प्रयासों के बाद जब उन्हें यह परमिशन मिली तो अब कोरोना वायरस के चलते नेपाल ने एक बार फिर से अपै्रल में माउंट एवरेस्ट के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static