Exam Time: पेपर लीक के कारण रद्द हुई परीक्षाएं होंगी इस दिन,  जनिये पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 10:43 AM (IST)

भिवानी: पेपर लीक के कारण रद्द हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के विषयों की परीक्षाएं 16 अप्रैल को होंगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि नूंह के तीन केंद्रों की रद्द हुई विषयों की पुन: परीक्षाओं का संचालन 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय नूंह पर कराया जाएगा।  

नूंह की रद्द हुई सेकेंडरी (शैक्षिक) अंग्रेजी विषय की पुन: परीक्षा हिंदू व.मा.वि., नूंह-05(बी-2) परीक्षा केंद्र पर 16 अप्रैल को होगी। इसी प्रकार परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि., बाडेड फिरोजपुर झिरका नूंह की रद्द हुई सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) अंग्रेजी कोर विषय और रा.व.मा.वि. उडाका नूंह की रद्द हुई इतिहास विषय की पुन: परीक्षाओं का संचालन परीक्षा केंद्र हिंदू व.मा.वि. नूंह-05 (बी-2) पर 16 अप्रैल करवाया जाएगा। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से शाम 03:30 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थी को परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static