कोरोना वायरस के खिलाफ जंग: युवाओं ने गांव को किया लॉकडाउन, 24 घंटे दे रहे ड्यूटी

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 11:10 PM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत के मडलौड़ा-गांव अटावला के युवाओं ने ग्राम पंचायत के साथ मिलकर कोरोना वायरस को लेकर सतकर्ता दिखाते हुए गांव से जाने वाले अलूपर नौल्था रोड़, डुमियाना रोड़, अदियाना मतलौडा रोड़, अहर कुराना रोड़ को रस्से बांधकर बंद कर दिया है।

सिर्फ जरुरी काम, डाक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और सिर्फ सरकारी कर्मचारी को ही जाने दिया जा रहा है। ना तो गांव से किसी को बहार जाने दिया जा रहा है ना किसी बाहर वाले को गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है। गांव के युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है।

एक रस्ते पर चार युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 6 रुट है, जिनमें 3 शिफ्ट बनाई गई है। एक शिफ्ट 8 घंटे की बनाई गई है, कुल 3 शिफ्टों में 24 घंटे युवा ड्यूटी निभाने में लगे हैं। इसके साथ-साथ प्रत्येक रास्ते पर स्प्रे टंकी रखी गई है, जो आने जाने वाले साधनों पर स्प्रे किया जा रहा है। इस मौके पर बलराज देशवाल, मोनू देशवाल, अमित, प्रदीप, सुनील, मूला, विक्रम, संदीप, सोनू, प्रदीप, कृष्ण, काला, सतीश, देवेंद्र, सुरेंद्र मास्टर, शोका, मोहित, शीला, अंकित, मोनू आदि युवा मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static