सितम्बर में प्रकाशित मतदाता सूचियों पर ही होंगे निगम चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़: प्रदेश के तीन नगर निगमों के चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों की ओर से सरगर्मियां तेज हो गई हैं।  यह चुनाव अम्बाला, पंचकूला व सोनीपत नगर निगमों के होने हैं। राज्य चुनाव आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया का काम तेजी से चल रहा है,जिसमें 27 नवम्बर तक मतदाता सूचियों को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह चुनाव सितम्बर में प्रकाशित मतदाता सूचियों के आधार पर ही होगा। 

मसलन, राज्य चुनाव अधिकारी की ओर से नए मतदाताओं को जोडऩे हेतु वोट बनवाने का जो शैड्यूल जारी किया गया है उसका प्रकाशन जनवरी-2021 में हो पाएगा। ऐसे में अब निगम चुनाव में नए वोटर वोट नहीं डाल पाएंगे। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक यदि दिसम्बर में कोविड का संक्रमण नहीं बढ़ा और तीनों जिलों के उपायुक्तों की ओर से हरी झंडी मिलती है तो जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली लाएगी। चुनाव हेतु आयोग को करीब 25 दिन का समय जरूरी होता है, जो मतदाता सूचियों का काम खत्म होने के बाद से शुरू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static