अवैध रूप से ट्रक में भरकर ले जाई जा रही था लाखों की देशी शराब, 1180 पेटियों सहित चालक काबू

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 05:20 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना) : शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नाकोटिक्स सेल व ऐलनाबाद पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। एंटी नाकोटिक्स सेल व पुलिस ने डबवाली रोड सिरसा गांव मीरपुर क्षेत्र से करीब 15 लाख रुपए की देशी शराब से भरे हुए ट्रक सहित चालक को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल व पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान संतलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव बड़ोपल जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल व ऐलनाबाद की पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान डबवाली रोड मीरपुर क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सिरसा की तरफ से अवैध शराब से भरा हुआ ट्रक आ रहा था। इसी दौरान पुलिस को सिरसा की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक चालक को साइड में रोक कर नियमानुसार तलाशी ली तो ट्रक से 1180 पेटियां देशी शराब की बरामद हुई। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को शराब का लाइसेंस व परमिट पेश करने के लिए कहा गया, जिस पर ट्रक ड्राइवर कागजात पेश नहीं कर सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश किया जाएगा ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static