हाथ में हाथ डालकर रेकी करते हुए कपल ने स्कूटी चुराई, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:34 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू कॉलोनी थाना एरिया के मदनपुरी में एक कपल ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी चुरा ली। इससे पहले उन्होंने हाथ में हाथ डालकर इलाके की रेकी की और युवती स्कूटी की चला कर ले गई। जबकि लडक़ा पैदल ही गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में मदनपुरी निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि उसने अपनी स्कूटी की घर के बाहर सही से खड़ा किया था। एक युवक और युवती वहां आए और उसकी घर के बाहर खड़ी स्कूटी उठा ले गए। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने काफी देर तक इलाके का जायजा भी लिया और हाथ में हाथ डाले हुए नजर आए। लडक़ी आसपास टहल रहे युवकों से बात करती भी नजर आ रही है। उनके घूमने का तरीका ऐसा था कि जैसे वे इसी इलाके में रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों ने पहले एक स्कूटी को निशाना बनाया। युवती ने स्कूटी का लॉक तोडऩे की कोशिश की, लेकिन पहली स्कूटी का लॉक नहीं टूटा। इसके बाद, दोनों ने बिना समय गंवाए यहां से थोड़ी दूर खड़ी अन्य स्कूटी को चुना। इस बार युवती ने लॉक तोड़ दिया और कुछ ही मिनटों में वह स्कूटी लेकर फरार हो गई। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह कपल संभवत: पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है, क्योंकि उनकी गतिविधियां प्रोफेशनल्स की तरह लग रही हैं।