महिंद्रा थार लेकर SUV चुराने पहुंचे चाेर, लोगों के आंखों के सामने किया कांड... किसी को नहीं लगी चोरी की भनक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:08 PM (IST)

डेस्क: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में कार चोरी का अनूठा वाकया सामने आया है। एसयूवी को चुराने के लिए पहुंचे तीन चोरों ने कुछ ऐसा किया मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को भी उन पर शक नहीं हुआ। दिन चढ़ने पर घटना की सीसीटीवी सामने आई तो चोरों की काली करतूत का पता चला।

चोर महिंद्रा की थार लेकर एक दूसरे एसयूवी को चुराने के लिए पहुंचे। पहले उन्होंने कार को स्टॉर्ट करने की कोशिश की। जब उनकी यह योजना सफल नहीं हो पाई तो भी उन्होंने अपने प्लान को अधूरा नहीं छोड़ा बल्कि स्कॉर्पियों को मौके पर उठा लिया। इस घटना की सीसीटीटी फुटेज सामने आने के बाद हर कोई चाेरों के दुस्साहस से हैरत में हैं।


जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के शिवाजी नगर में सुबह सैर करने वाले लोगों ने एक महिंद्रा थार को एक महिंद्रा स्कॉर्पियो को खींचकर ले जाते हुए देखा। कुछ देर बाद यह घटना सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है स्कॉर्पियो को सामान्य तरीके से खींचकर नहीं ले जाया गया बल्कि तीनों बदमाश एक योजना बनाकर आए थे।

जब वह स्कॉर्पियों को नहीं स्टॉर्ट कर पाए तो उन्होंने अपना प्लान बदलकर उसे दूसरी एसयूवी में बांध लिया। इस दौरान तीनों कार चोरों ने चालकी से टीम वर्क की तरह पूरे वाकए को अंजाम दिया। इस दौरान एक शख्स स्कॉर्पियो में बैठ गया, दूसरे ने उस सफ़ेद थार को संभाला जिसमें वे आए थे। तीसरे ने दोनों SUV को रस्सी से बांधने का काम किया।
  

 इसके बाद वह स्कॉर्पियों को लेकर चल पड़े। सुबह के वक्त हुई घटना के वक्त पर ट्रैफिक नहीं था। ऐसे में वह जब लेकर निकले तो सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों से इसे एक सामान्य घटना के तौर पर देखा। सीसीटीवी में पूरे वाकए की असलियत का खुलासा होने के बाद अब पुलिस ने कार चोरों की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static