सड़क मरम्मत के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार, हाथ से ही खुरचने से टूट रही सड़क- पंकज डावर
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:38 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): वर्षों से गुड़गांव की जनता सड़कों के नाम पर गड्ढों में चल रही है। अब प्रशासन की तरफ से सड़कों की मरम्मत के नाम पर पैचवर्क तो किया जा रहा है, लेकिन यह कार्य ऐसा हो रहा है कि मरम्मत की गई सड़क हाथों से खुरच कर ही उखड़ने लगी है। इससे सड़क मरम्मत के नाम पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है। बसई रोड पर किए गए पैचवर्क को हाथों से खुरचा तो सारा मलबा हाथों में आ गया। इससे साफ पता चलता है कि किस तरह से गुड़गांव की जनता की गाढ़ी कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। यह बात कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर ने कही।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पंकज डावर शनिवार को बसई रोड पर लोगों के बुलावे पर पहुंचे थे। लोगों ने उन्हें दिखाया कि किस तरह से यहां पैचवर्क के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जिस सड़क को नया बनाना चाहिए था, उसे पैचवर्क करके सरकार और प्रशासन अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। लोगों ने खुलकर कहा कि पैचवर्क में भी बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। इस अवसर पर पंकज डावर के सामने ही लोगों ने पैचवर्क को खुरचा तो भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष ने स्वयं भी इसका निरीक्षण करते हुए पैचवर्क को खुरचा और सारा मलबा हाथों में आ गया।
पंकज डावर ने कहा कि शहर की टूटी सड़कों पर ऊबड़-खाबड़ पैचवर्क किया जा रहा है। पैचवर्क के नाम पर यह खानापूर्ति की जा रही है। इसी खानापूर्ति से अधिकारी लाखों रुपये का बजट यहां खर्च हुआ दिखा देंगें। ऐसा पैचवर्क तो किसी पिछड़े इलाके में भी नहीं होता जैसे गुड़गांव में सड़कों पर किया जा रहा है। सड़काें पर जो भी पैचवर्क किया जा रहा है, उन पर होने वाले खर्च का सरकार को हिसाब-किताब लेना चाहिए। ऐसा ना हो कि कहीं पैचवर्क के नाम पर सडक़ें बनाने का ही भुगतान हो जाए।
पंकज डावर ने कहा कि लंबे समय से शहर के गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है। जनता बेहाल हो चुकी है, लेकिन शासन-प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। लोग परेशानी झेल रहे हैं। जो भी सड़कें टूटी हैं, उनको बनाने में कोई खास दिलचस्पी नजर नहीं आ रही। क्योंकि रेत-मिट्टी में ही पैचवर्क करके संबंधित विभाग ने अपने काम को पूरा हुआ दिखा दिया है। यह पैचवर्क भी ज्यादा दिन नहीं चलते वाला। पंकज डावर ने कहा कि 15 फुट से भी गहराई में धंसी सड़क पर मलबा तो डाल दिया गया, लेकिन उसे ढंग से समतल तक नहीं किया गया है। झज्जर की तरफ से गुरुग्राम शहर में आने के लिए यह मुख्य रास्ता है। रोजाना हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं। लोगों के दुपहिया, तिपहिया व चारपहिया वाहन कबाड़ हो रहे हैं, लेकिन किसी को कोई चिंता नहीं है।
कांग्रेस जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने कहा कि शहर की मेयर बनकर शहर को चमकाने का दावा करने वाली मेयर भी अब नजर नहीं आ रही। वे कहीं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जनसमस्याओं को नहीं देख रहीं। अपने दायित्व की वे पूर्ति नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेयर का काम सिर्फ एसी कमरों में अधिकारियों के साथ या फिर अपने संगठन के साथ बैठकों में मौजूद रहना ही नहीं है। उन्हें चाहिए कि वे शहर के हर वार्ड, हर क्षेत्र में घूमें और वहां की समस्याओं को देखकर, महसूस कर उनका निराकरण कराएं।