स्कूटी से खाटूश्याम जा रहे थे दो दोस्त, बिलासपुर में हुआ एक्सीडेंट, दिल्ली अस्पताल में एक की हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र में वाहन की टक्कर से स्कूटी पर युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से खाटूश्याम मंदिर जा रहा था। हादसे में युवक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के सुलेमान नगर निवासी शराफत अली ने बताया कि उसका बेटा जिशान अपने दोस्त दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी आकाश के साथ स्कूटी से राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए जा रहा था। बिलासपुर थाना क्षेत्र के पचगांव के निकट अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। सफदरजंग अस्पताल में रविवार को जिशान की ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरा घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।