अदालत ने 1.20 करोड़ के नकली नोट छापने के मामले में दो आरोपियों को सुनाई सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 03:13 PM (IST)

गुरुग्राम: पांच साल पहले NIA की छापेमारी में 1 करोड़ 20 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपी कासिम और नजमुद्दीन को एनआईए की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। कासिम को 5 साल 15 दिन और नजमुद्दीन उर्फ ​​नजमु को 4 साल 10 दिन की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। छापेमारी में मिले सभी नकली नोट 2000 रुपये के थे।जांच के दौरान दोनों की पहचान मेवात निवासी के रूप में हुई। 

 29 मई 2019 की रात को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की एक टीम ने एक सूचना के आधार पर आरोपी कासिम और नजमुद्दीन को सोहना रोड सेक्टर-48 में एक पेट्रोल पंप के पास से रुपये में गिरफ्तार किया। 1 करोड़ 20 लाख के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया।जांच में पता चला कि दोनों आरोपी लैपटॉप, स्कैनर और प्रिंटर का इस्तेमाल कर घर पर ही नोट छापते थे। आरोपी कासिम के घर पर नोटों की छपाई होती थी। सभी नोटों को स्कैन करने के बाद प्रिंटर से रंगीन फोटोकॉपी बनाई गई, बाद में नोटों को अंतिम रूप देने के लिए कैंची से काटा गया। पुलिस ने मामले में प्रयुक्त प्रिंटर भी जब्त कर लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static