नूंह हिंसा के बाद सक्रिय हुए गौरक्षक, संदिग्ध मांस की सप्लाई करते हुए दो तस्करों को दबोचा

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 07:49 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): दक्षिणी हरियाणा में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा में गौ रक्षक दल लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। साथ ही संदिग्ध मांस की तस्करी करने वालों पर शिकंजा भी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सोनीपत से निकलकर सामने आया है,भिगान टोल प्लाजा पर से गौरक्षक दलों ने एक पिकअप गाड़ी से संदिग्ध मांस बरामद किया है और दो तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। दोनों तस्कर की पहचान यूपी के मेरठ निवासी अशरफ और इमरान के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया। दोनों तस्कर शातिराना तरीके से पिकअप गाड़ी में पहले तो सब्जियां रखने और उनके नीचे संदिग्ध मांस की सप्लाई दिल्ली कर रहे थे।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया 30 अगस्त को हमारी एक टीम नेशनल हाईवे 44 पर गश्त कर रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप गाड़ी में मांस की सप्लाई की जा रही है। जिसकी सूचना पर हम मौके पर पहुंचे और पिकअप गाड़ी से हमने लगभग 2 हजार क्विंटल संदिग्ध मांस बरामद किया और वहां से इमरान और अशरफ मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि वह मांस कहां से लेकर आ रहे थे। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल लाई जाएगी।

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static