गौसेवकों ने पशुओं से लदा ट्रक पकड़ा,14 गौवंश करवाए मुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 11:02 AM (IST)

समालखा (राकेश): नैशनल हाईवे पर सोमवार शाम के समय सूचना मिलने पर गौसेवकों ने एक पैट्रोल पम्प के नजदीक पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा, जिसमें 14 बैल ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान ट्रक चालक व क्लीनर को पुलिस के हवाले किया गया। देर शाम को गौवंश को छुड़वाने के लिए शहर की नई अनाज मंडी गौशाला में ले जाया गया लेकिन वहां पर मना कर दिया गया जिसको लेकर गौसेवकों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शहर के चुलकाना रोड पर देर शाम को गौशाला में ले जाया गया जहां पर गौवंश को छुड़वाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गौसेवक प्रदीप कुमार के मुताबिक सोमवार शाम के समय सूचना मिली की गौवंश से भरा ट्रक पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रहा है जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौसेवकोंं ने हाईवे पर एक पैट्रोल पम्प के पास पकड़ लिया। ट्रक में बैल  भरे हुए थे जिनके लिए चारा-पानी आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। ए.एस.आई. सुभाष चंद्र का कहना है कि फिलहाल 14 बैल को शहर के चुलकाना रोड पर गौशाला में छुड़वाया गया है। उन्होंने बताया कि चालक व क्लीनर से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं इस बारे में गौवंश चिकित्सालय प्रधान कुलदीप रोहिल्ला ने बताया कि ट्रक में 14 बैल ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे जो यू.पी. की तरफ जा रहे थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static