प्रथम प्रयास में सेल्फ स्टडी कर क्रैक किया UPSC का एग्जाम, पिता के साथ मजदूरी भी की
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 01:01 PM (IST)

हिसार: पिता के साथ मजदूरी करने के साथ उमरा गांव के रहने वाले 21 वर्षीय दिनेश सुगलान ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की है। केवल 10 माह की कोचिंग से 889 वी रैंक प्राप्त की है । दिनेश ने बताया कि सेल्फ स्टडी के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया है। पढाई के दौरान अन्य लोगों से संपर्क कम कर दिया था।दिनेश के परिवार में मां, बाप, दो बहन और दो छोटे भाई हैं। उनके माता पिता अनपढ़ है। परिवार चलाने के लिए उसके पिता आजाद सिंह मजदूरी का कार्य करते हैं। दिनेश कभी कभार पिता के साथ मजदूरी किया करता था। दिनेश का यूपीएससी क्लियर होने पर गांव व परिवार में खुशी का माहौल है।