Supplementary examination: फ्लाइंग टीम ने 4 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा, आज होगा 10वीं का एग्जाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 08:55 AM (IST)

नारनौल ( भालेंद्र यादव ):  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी (12वीं) व सेकेंडरी (10वीं) की पूरक परीक्षाएं आज से प्रदेशभर में शुरू हो गई हैं। आज कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा एक ही दिन की थी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा कल से आयोजित की जाएगी।

प्रदेशभर में कुल 69 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन कुमार स्वयं मैदान में उतरे और नारनौल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बोर्ड चेयरमैन की फ्लाइंग टीम ने चार छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा, जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना बोर्ड की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की नकल या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश में उड़नदस्ते सक्रिय हैं और लगातार निगरानी की जा रही है ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के प्रबंधकों और स्टाफ को भी निर्देश दिए कि वे नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें और किसी भी तरह की ढील न बरतें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static