ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, काम से लौटते समय हुआ हादसा
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 10:06 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के गांव परढाणा के पास ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई दीपक ने बताया कि वह गांव छिछड़ाना का रहने वाला है। उसका भाई रिंकू गांव डाहर में किसी के पास ड्राइविंग का काम करता था। रास्ते में गांव परढाणा में अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास वीटा बूथ के सामने पहुंचा तो एक ट्रक ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहगीरों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)