मोस्टवांटेड अपराधी सुशील उर्फ मिट्ठु गिरफ्तार, एक समय में हरियाणा का मशहूर खिलाड़ी था आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 02:44 PM (IST)
सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने मोस्टवांटेड अपराधी सुशील उर्फ मिट्ठु को गिरफ्तार कर लिया है। सुशील उर्फ मिट्ठु ने दोस्तों के साथ आपसी रंजिश के चलते जुर्म के रस्ते पर चल पड़ा था, जिसके बाद उसने दो हत्याओं समेत 12 वारदातों को अंजाम दे डाला था। पुलिस ने आखिरकार उसे काबू करने में सफलता हासिल कर ली है।
बता दें कि गिरफ्तार मोस्टवांटेड बदमाश पर हरियाणा पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम रखा हुआ था। सुशील उर्फ मिट्ठु हरियाणा की तरफ से कई स्टेट लेवल के एथलीट चैंपियनशिप खेल चुका है।
सुशील ने 20 जून 2021 को साथी जयदेव के साथ मिलकर गांव के ही परविंदर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था।
जयदेव की परविंदर के साथ ही आपसी रंजिश थी। अक्टूबर 2021 में झज्जर शहर में अपने दोस्त के पड़ोसी को सुशील ने गोली मारी थी । हत्या के बाद सुशील ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आज सुशील को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के एक साल पूरे होने पर भी खुफिया एजेंसी की नजर चीन पर

शनि देव और भद्रा का क्या है रिश्ता, क्यों कहलाती है अशुभ?

मुंबई: सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने सीने से लोहे की छड़ ऑपरेशन करके निकालकर मजदूर की जान बचाई

30 लाख रुपए में हुई वेटलिफ्टर संकेत सरगार की कोहनी की सर्जरी, मंत्रालय ने उठाया खर्च