हरियाणा में फसल खरीद शुरु...Ambala में नहीं हो पाई शुरु! मंडी में पड़ा धान भीगा

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 12:37 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा की मंडियों में सरकारी खरीद शुरू होने की बात कही जा रही है, लेकिन अंबाला की मंडियों में अभी तक धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई। हालांकि अंबाला कैंट अनाज मंडी की बात करें तो अब तक 30 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। 

PunjabKesari

मंडी सचिव की मानें तो मंडी में अभी तक सरकारी खरीद के कोई आदेश नहीं आए है जो आदेश हैं वह एक अक्टूबर से है। अगर कोई आदेश आते है तो उसके अनुसार धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी और गेट पास भी उसी दिन कटने शुरू हो जाएंगे। वहीं उनका कहना है कि मंडी में किसानों के लिए सभी व्यवस्था कर दी गई है। चाहे वह सफाई, लाइट या फिर किसानों के लिए ठहरने की  व्यवस्था, सभी अच्छी की गई है। किसान मंडी व्यवस्था से खुश नहीं है, उनका कहना है कि बारिश के कारण उनका मंडी में पड़ा धान भीग गया, जबकि सरकारी खरीद शुरू न होने से खेत में भी उनका धान खराब हो रहा है।

 PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static