Ambala: घग्गर, टांगरी और मारकंडा नदी पर ठीकरी पहरे के आदेश, कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 07:37 PM (IST)

अंबाला : अंबाला जिले में भारी वर्षा के चलते टांगरी, घग्गर और मारकंडा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को चौबीसों घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच और चौकीदारों को सतर्क रखा जाए, जबकि शहरी क्षेत्रों में फील्ड स्टाफ की 24x7 ड्यूटी लगाई जाए। किसी भी आपातकाल या बाढ़ जैसी स्थिति की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम व उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने को कहा गया है। साथ ही 5 सितंबर तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static