किसान की फसल को रासायनिक स्प्रे कर जलाया, कृषि मंत्री के आदेश पर केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 06:41 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना एरिया में युवकों द्वारा किसान के खेत में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल पर रासायनिक स्प्रे कर जलाने का मामला सामने आया है। करीब दस महीने बाद कृषि मंत्री के आदेश के बाद केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में बिलासपुर थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नर से फारवर्ड शिकायत के बाद यह केस दर्ज की है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि बिलासपुर थाना में दी शिकायत में मोकलवास निवासी रमेशचंद ने बताया कि गत वर्ष 27 नवंबर 2022 की शाम करीब 7.50 बजे राहुल व उसके साथी वैगनआर गाड़ी से उसके खेत पर गए और वहां पर सरसों व गेहूं की फसल पर रासायनिक दवाई का स्प्रे कर उसकी फसल को जला दिया। इस बारे में जब उन्हें संदेह हुआ तो वे बाइक से खेत पर पहुंचे तो वहां पर राहुल व अन्य मौके पर मिले, लेकिन उसने गाड़ी से कुचलने की धमकी दी, जिससे वे डर गए।
इस बारे में पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पहले भी दो दिन पहले आरोपी उनके ततारपुर रोड वाले खेत में खड़ी सरसों की फसल को रसायनिक स्प्रे कर जला चुके हैं। इसके बाद पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी, जहां से डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर व भारतीय कृषि अनुसंधान से भी जांच कराई गई, जिस पर फसल में रासायनिक स्प्रे करने की पुष्टि हुई। वहीं इसके बाद कृषि मंत्री को शिकायत दी गई, दरबार में कृषि मंत्री ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए तो पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत के बाद बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपी राहुल व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि राहुल के खिलाफ कई केस दर्ज हैं।