बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की लूट, केस दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:22 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा एक युवक से लूट करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी की मानें तो पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 304 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, फाजिलपुर निवासी सुभाष ने बताया कि उनका भतीजा अभिषेक किसी कार्य से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए जिन्होंने अभिषेक को घेर लिया और उसे डराकर उसका मोबाइल छीन लिया। आरोप है कि अभिषेक ने जब तक शोर मचाया तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।