देवेंद्र अत्री के "चाय पे चर्चा" कार्यक्रम में उमड़ रही भीड़, उचाना में आधी आबादी का भी भाजपा की तरफ रुझान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 03:14 PM (IST)

उचाना(अमनदीप पिलानिया): हरियाणा की हॉट विधानसभा सीटों में एक उचाना असेंबली है, जहां पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इनके मुकाबले में भाजपा ने एक मजबूत उम्मीदवार देवेंद्र अत्री पर दांव खेला है। जिसका असर उचाना विधानसभा में दिख रहा है। भाजपा प्रत्याशी इन दिनों हलके में चाय पे चर्चा कार्यक्रम कर रहे हैं। हर दिन चाय वाला कार्यक्रम एक जनसभा का रूप ले लेता है। इसी बीच देवेंद्र अत्री का आज डहोला गांव में चाय पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम में पहुंचने पर देवेंद्र अत्री का ग्रामीणों ने अतिशबाजी करके स्वागत किया। 

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अत्री ने कहा अभी पांच 6 दिन से हमारे 6 चाय कार्यक्रम चल रहे हैं, दिनभर में दर्जनों चाय कार्यक्रम होते हैं। हर गांव में जोश, उत्साह है।  माताएं बहनें बहुत आशीर्वाद दे रही हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है। जैसे कल अलेवा चहलपत्ती में कम से कम 7-8  चहल बड़े चहल परिवार में भाजपा में शामिल हुए हैं। हर रोज़ नई जॉइनिंग हो रही है। कल जो भी परिवार था, बहुत बड़ा परिवार था। लगभग 500 के करीब उस परिवार में लोग वोट हैं, तो हर रोज़ नई जॉइनिंग हो रही है। जोश और उत्साह के साथ लोग मेरा हमारा मान सम्मान कर रहे है। मतलब बहुत अच्छे कार्यक्रम चल रहे है।

उचाना में आयोजित इनेलो की रैली पर अत्री ने कहा देखिये रैली होती है, चलती रहती है। मुझे लगता है हम लोग 100% आश्वस्त है कि हम लोग यहां से कमल का फूल खिलाने जा रहे हैं। समर्थन आप देख पा रहे हैं कि चाय के कार्यक्रम में जनसभा हो रही हैं। कार्यक्रमों को लेकर बहुत उत्साह हैं लोगो में और बहुत जोश के साथ लोग मिल रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static