Haryana Top 10 : हांसी के पास सड़क हादसा, खड़े ट्रक में जा भिड़ी क्रूजर और बाइक, 5 लोगों की मौत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 06:39 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा में नेशनल हाइवे 9 पर हांसी के पास रामपुरा गांव के निकट बुधवार सुबह होटल सांझा चूल्हा के पास खड़े ट्रक के नीचे क्रूजर व बाइक घुसने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। मरने वाले रोहतक जिले के गांव खरकड़ा के बताए जा रहे हैं।
हरियाणा: शहरों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत, अब प्रॉपर्टी टैक्स ब्याज दर पर मिलेगी छूट
हरियाणा की खट्टर सरकार ने 31 जुलाई तक संपत्ति कर जमा करने पर ब्याज राशि में 30 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। हरियाणा जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर बताया कि पहले यह छूट 10 प्रतिशत थी।
मणिपुर में हरियाणा का BSF जवान हुआ शहीद, उग्रवादियों ने मारी गोली
हरियाणा के BSF जवान नरेंद्र कुमार मणिपुर में उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए हैं। नरेंद्र भिवानी जिले के गांव लालावास के रहने वाले हैं और उनकी शहादत की खबर घर पहुंच गई है। नरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात BSF हेड क्वार्टर दिल्ली पहुंचा।
पहलवानों की लड़ाई के लिए अब खाप-पंचायतें संभालेगी मोर्चा, दो जून को होगी महापंचायत
सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत अब महिला पहलवानों की लड़ाई लड़ेगी। दो जून को कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में उत्तर भारत की सभी खापों व तपों की महापंचायत होगी, जिसमें आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता ने बीजेपी की केंद्र सरकार को निशाना साधा। कुश्ती खिलाड़ियों पर हुई बर्बता पर उन्होंने अपील की कि वे अपने मेडल गंगा में न बहाएं और आमरण अनशन पर न बैठें।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ 5 जून को विभिन्न मुद्दों पर अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें केसाऊ बांध का निर्माण करना, दादुपुर से हमीदा हैड न्यू लिंक चैनल का निर्माण, सरस्वती नदी का कायाकल्प और हेरिटेज विकास परियोजना, एसवाईएल नहर के पानी को वाया हिमाचल प्रदेश लाने, बिजली पर सैस लगाने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
14 साल की नाबालिग बहन ने की अपने 12 साल के भाई की हत्या, वजह जान आपके उड़ जाएंगे होश
अगर आपके घर में दो बच्चे हैं और आप उनमें किसी भी तरह की तुलना करते हैं, या कभी कभार एक बच्चे पर ज्यादा लाड दिखा देते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यकीनन यह खबर सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
कई गांवों के सरपंचों ने ज्वाइन की जेजेपी, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया स्वागत
कुरुक्षेत्र जिले के कई गांवों के सरपंचों, पंचों, राजनीतिक और मौजिज लोगों ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है। बुधवार को चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इन सभी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
अगर आप भी सेकंड हैंड गाड़़ी खरीदते है तो हो जाए सावधान! ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी
कैथल जिले में लुटेरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जहां पिछले 15 दिन की अगर बात की जाए तो पुंडरी हल्के में लूट की ये तीसरी वारदात है जो रात के समय नहीं बल्कि दिनदहाड़े की गई है।
थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या, मामूली कहासुनी बनी मौत का वजह
सामान्य बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या की दी गई। चंद कदम की दूरी पर बस स्टैंड पुलिस चौकी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाद में पुलिस ने युवक को एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बलराज कुंडू ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा - जनता कांग्रेस में तलाशने लगी अपना विकल्प
नांगल चौधरी से चंडीगढ़ तक पदयात्रा करने वाले महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू आज रेवाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश बेरोजगारी भ्रष्टाचार और अपराध में नंबर वन बन गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)