चीनी मिलों के लिए 754 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य : जे.पी. दलाल

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 09:08 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि पिराई सीजन 2020-21 के लिए चीनी मिलों के लिए 754 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य रखा है, जो पिछले सीजन 2019-20 की अपेक्षाकृत अधिक है। इसके अलावा सहकारी चीनी मिलों को निर्देश दिए हैं कि पिराई कार्य निर्धारित तिथि पर आरंभ करें।

वह हरियाणा गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मिलों को चीनी रिकवरी प्रतिशतता बढ़ाने के उद्देश्य से सरस्वती चीनी मिल यमुनानगर को निर्देश दिए हैं कि सहकारी चीनी मिल शाहबाद द्वारा प्राप्त चीनी रिकवरी प्रतिशतता से संबंधित सभी कारणों का अध्ययन करते हुए दो माह के भीतर रिपोर्ट और रिकवरी प्रतिशतता बढ़ाने के लिए सुझाव प्रस्तुत करें।

उन्होंने बताया कि पिराई सीजन 2020-21 दौरान तीन सहकारी चीनी मिलों पलवल, महम और कैथल में चीनी के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के गुड़ का उत्पादन भी ट्रायल के तौर पर किया जाएगा जिसके परिणाम दिसम्बर माह के अंत तक आ जाएंगे। परिणामों के आधार पर अन्य मिलों में भी गुड़ उत्पादन का कार्य आरम्भ किया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static