CSO विंग के जांबाज SI विक्रम की दिल का दौरा पड़ने से मौत, बास्केटबॉल के थे बेहतरीन खिलाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 04:54 PM (IST)

करनाल: हरियाणा पुलिस अकादमी (HPA), मधुबन से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अकादमी के सीएसओ (CSO) विंग में तैनात और बास्केटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी, सब-इंस्पेक्टर विक्रम की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। 47 वर्षीय विक्रम अकादमी परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में रह रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सब-इंस्पेक्टर विक्रम अपने सरकारी आवास में अचेत अवस्था में पाए गए। उन्हें इस स्थिति में देख परिजन तुरंत घबरा गए और उन्हें इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, प्राथमिक तौर पर मृत्यु का कारण 'हार्ट अटैक' बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मोर्च्युरी हाउस भिजवाया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है।


सब-इंस्पेक्टर विक्रम न केवल एक अनुशासित पुलिस अधिकारी थे, बल्कि बास्केटबॉल खेल में भी उनका बड़ा नाम था। उनकी अचानक मृत्यु से हरियाणा पुलिस और खेल जगत के उनके साथियों में शोक की लहर है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे एक मिलनसार और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि अन्य पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static