सीटीएम अमित मान ने नाइट कर्फ्यू का लिया जायजा, लोगों को किया जागरूक

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 01:08 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जहां पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं पिछले 3 दिन में 28 , 29 और 44 नए सामने आए हैं जिससे स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। वहीं दादरी सीटीएम अमित मान ने देर रात दादरी शहर के चौक चौराहों व बाजार का दौरा कर नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ डीएसपी बली सिंह भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि दादरी में कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ रही है और लगातार पॉजिटिव केस आ रहे हैं। वहीं सरकारी कार्यालयों में भी भीड़ भाड़ ज्यादा ही रहती है। सीटीएम अमित मान ने सरल केंद्र का भी दौरा किया और वहां आम जन को कोरोना के प्रति जागरूक किया और बाजार में सोशल डिस्टेंस नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही। लोग इतने लापरवाह है कि न तो मास्क का प्रयोग कर रहे और ना ही सोशल डिस्टेंस दिखा रहे हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static