Crime: साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों में बैंक अधिकारी भी शामिल..,7 बदमाश काबू
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 01:02 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से छह आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले हैं, जबकि एक बिहार से है। हैरानी की बात तो ये है कि इस गिरोह में एक बैंक अधिकारी भी शामिल था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 13.74 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, 25 ATM कार्ड, 7 मोबाइल फोन और 6 चेकबुक बरामद की हैं।
यह गिरोह ऑनलाइन ट्रेडिंग और भारी मुनाफे का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था. आरोपी पहले निवेश का लालच देते और जब कोई व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता, तो उससे ओटीपी साझा करने को कहते। इसी तरीके से आरोपियों ने अंबाला के एक व्यक्ति से 26 लाख रुपये की ठगी की थी।पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह के खिलाफ विभिन्न राज्यों में 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारी के बयान के मुताबिक इस गिरोह को लंबे समय से ट्रैक किया जा रहा था।गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उनका रिमांड हासिल कर लिया है। अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने और कितने लोगों को शिकार बनाया है। पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।