साइबर फ्रॉड करने वाला धराया, 5 लाख की लगाई थी चपत, 3 दिन के रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 10:55 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह): जिले में लगातार साइबर फॉड के केस बढ़ते जा रहे हैं। वहीं पुलिस लगातार एडवाइजरी कर लोगों को भी जागरूक कर रही है लेकिन फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, हालांकि लंबे समय बाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 5 लाख रुपए की चपत लगाई थी। आरोपी की पहचान साजिद निवासी दौलतपुर गोवर्धन मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उसे कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले सौंप दिया है।

पिछले सप्ताह नारनौल शिवाजी नगर मोहल्ला रहने वाले हरीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक आरोपी ने पेमेंट एप के माध्यम से उसके एकाउंट से पांच लाख रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस ने तकनीकी सेल की सहायता की मदद से आरोपी को मथुरा के दौलतपुर गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि किसी भ अंजान के साथ बैंक की डिटेल शेयर ना करें, ना ही किसी को ओटीपी बताएं। फोन पर बातचीत के दौरान लालच में ना फंसे और एकाउंट से संबंधित जानकारी साझा नहीं करें। पुलिस आरोपी से तीन दिन पूछताछ कर अन्य धोखाधड़ी व उसके साथियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static