इनेलो जिलाध्यक्ष का भाई 3 दिन से लापता,72 घण्टे से कोई सुराग नहीं...पंजाब में दिखी जयदीप राठी की कार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:32 AM (IST)
पानीपत(सचिन): इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। पानीपत से पंजाब के डेराबस्सी तक रूट पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। कई स्थानों पर वह अकेले कार में दिखाई दिए।
इसके बाद पंजाब के डेराबस्सी में उनके साथ कार में एक अन्य व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस की टीम छानबीन में जुटी है। एसपी ने सीआईए-2 को प्रकरण की जांच सौंपी। उधर, जिलाध्यक्ष के भाई के अपहरण से कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है। मंगलवार को कार्यकर्ता सचिवालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने बताया कि उनके भाई जयदीप राठी शनिवार को अपने फॉर्म हाउस पर जाने के लिए सुबह नौ बजे सेक्टर-18 स्थित घर से निकले थे। इसके बाद वह घर पर वापस नहीं आए। रात को करीब आठ बजे उनका मोबाइल नंबर भी बंद हो गया। उन्होंने थाना सेक्टर-13-17 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने कुछ व्यक्तियों पर जयदीप राठी का अपहरण करने के आरोप लगाए।
आरोपियों के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। आशंका है कि रंजिश के तहत ही उनका अपहरण हुआ है। पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी है। एसपी ने सीआईए-2 टीम को प्रकरण की जांच सौंपी है। पुलिस ने पंजाब के डेराबस्सी स्थित टोल से जयदीप राठी की कार बरामद कर ली है।
इसके बाद पुलिस ने पानीपत से लेकर डेराबस्सी तक के रूट की जांच की। पुलिस टीम ने रूट पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पानीपत टोल और करनाल टोल पर सीसीटीवी फुटेज में वे अकेले की कार में जाते हुए नजर आए। इसके बाद आगे कभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। पंजाब के डेराबस्सी टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है।