साइकिल पर सवार हुए डीसी, पूरे शहर का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 05:20 PM (IST)

पलवल(सूरजमल): उपायुक्त मनीराम शर्मा ने दिवाली के दिन साईकिल पर सवार होकर शहर का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्था, बाजार में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक तथा मिठाईयों की दुकानों का निरीक्षण किया।  उपायुक्त मण्डी से होते हुए अलावलपुर चौक, बस अड्डा, किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक होते हुए वापिस अपने कैम्प कार्यालय में पहुंचे।

PunjabKesari

उपायुक्त ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दीपावली त्यौहार पर पटाखों की बिक्री करने पर पाबन्दी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एनसीआर क्षेत्र में आतिशबाजी रहित दीपावली मनाने का निर्णय प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से लिया गया है। वहीं शहर में पटाखों की बिक्री करता हुआ कोई नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर शहर में साफ सफाई  बेहत्तर मिली है। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static