दुष्यंत चौटाला ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्र से पुरस्कार पाने पर पंचायत को दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा भिवानी जिले के गांव सिंघानी की ग्राम पंचायत को सम्मानित होने पर बधाई दी हैं। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि गांव में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सिंघानी पंचायत को जो पुरस्कार मिला है वह प्रदेश की अन्य पंचायतों को सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्हें आशा है कि गांव सिंघानी की पंचायत अपने बचे कार्यकाल में भी इसी तरह कार्य करवाती रहेगी।

दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने लोहारू ब्लॉक में पडऩी वाली ग्राम पंचायत सिंघानी को वर्ष 2018-19 के दौरान गांव में उत्कृष्ट कार्यों के लिए "दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण" पुरस्कार से सम्मानित किया है। ग्राम पंचायत को पुरस्कार मिलने के बाद चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर सिंघानी गांव के सरपंच सुरेंद्र राठी समेत अन्य ग्रामवासियों ने प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। 

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा, जननायक सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव वजीर मान आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static