महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया: जेपी दलाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 06:17 PM (IST)

लोहारू/चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी.दलाल ने कहा कि संत-महापुरुषों ने हमेशा ही समाज को सही दिशा देने का काम किया है। दानवीर महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकता के सूत्र में पिरौने का काम किया, जो किसी भी समाज के लिए जरूरी होता है। दलाल ने यह बात आज लोहारू के ढिगावा में महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रसेन जयंती व नवरात्रों की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि किसी बड़े निर्माण कार्य के लिए उन्होंने एक ईंट और एक रुपए के साथ सहयोग करने के सिद्धांत को अपनाया, जो किसी भी समाज को एकता के सूत्र में पिरौने का काम करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते और वे समाज के हर वर्ग के लोगों के प्रेरणा स्रोत होते हैं।

इस अवसर पर दलाल ने कहा कि किसानों को रबी फसल की बिजाई में खाद-बीज आदि की कमी नहीं रहने दी जाएगी। नहरी पानी व बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान खराब फसल के बारे में चिंता न करें। खराब फसल की गिरदावरी 15 अक्तूबर तक करवा दी जाएगी और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static