हरियाणा में ‘सिख फ़ॉर जस्टिस’ संगठन की खतरनाक साजिश, झंडा फहराने की कही जा रही बात
punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 11:46 AM (IST)

दिल्ली(कमल): ‘सिख फ़ॉर जस्टिस’ संगठन एक बार फिर से सुर्खियां में है। इस बार संगठन अपनी साजिश का हिस्सा हरियाणा को बनाने की फिराक में है। दरअसल, हरियाणा में खालिस्तान का झंडा फहराने की कोशिश सिख फ़ॉर जस्टिस संगठन की ओर से की जा रही है। इसके लिए गुरुग्राम से अंबाला तक से डीसी दफ्तर पर झंडा फहराने की बात संगठन कर रहा है।
संगठन ने इस साजिश को सफल बनाने के लिए 29 अप्रैल का दिन चुना है। इस खबर के बाद से हरियाणा प्रशासन हरकत में है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें, कि किसान आंदोलन के दौरान 'सिख फॉर जस्टिस' का नाम काफी चर्चा में रहा था। इस संगठन की नींव साल 2007 में अमेरिका में रखी गई थी। SFJ का मुख्य एजेंडा पंजाब में अलग से खालिस्तान बनाने का है। अमेरिका में वकील और पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर चुका गुरपतवंत सिंह पन्नू इस संगठन का मुख्य चेहरा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)