बिजली निगम में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े मामले में डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 11:22 AM (IST)

पानीपत: बिजली निगम में हुए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े मामले में सीआईए-2 ने यमुनानगर के रादौर से बिजली निगम के डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार लाख रुपये और कार बरामद की। बाद में उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

आरोपी की पहचान यमुनानगर के लक्ष्मी नगर निवासी अतुल पुत्र विजय के रूप में हुई है। आरोपी को यमुनानगर के रादौर से गिरफ्तार किया था। आरोपी अतुल उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) में डीसी रेट पर यमुनानगर के रादौर में डाटा एंट्री ऑपरेटर था।

आरोपी से की गई पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अतुल मामले में मुख्य आरोपी राघव के साथ मिलकर लैपटॉप पर फर्जी वाउचर तैयार करता था। गहनता से पूछताछ करने के लिए उसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस दौरान आरोपी के कब्जे गबन की राशि में से चार लाख रुपये और एक वैगनआर कार बरामद की। सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे जेल भेज दिया गया।


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static