मां की विधानसभा सीट पर बेटी श्रुति चौधरी ने ठोका दावा, बोलीं- तोशाम से लड़ना चाहती हूं चुनाव
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 06:30 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में विधानसभा चुनाव रोमांचक होता नजर आ रहा है, क्योंकि चुनावों में सत्ता जमाने वाले नेता चुनावों से पहले तगड़े दावे ठोक रहे हैं। वहीं हरियाणा की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने भाजपा के टिकट पर मां किरण चौधरी की विधानसभा सीट तोशाम पर दावा ठोक दिया है। श्रुति चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं तोशाम से चुनाव लड़ना चाहती हूं। मैं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की सोच को आगे ले जाना चाहती हूं। लोगों को काम करना मेरा मकसद है।
श्रुति चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के सर्वे में मेरा नाम सबसे ऊपर था, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेरा टिकट कटवा दिया। मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा को कई बैनिफिट्स से वंचित रखा। मुझे सर्वे में 56% लोगों ने सपोर्ट किया था, लेकिन मेरे साथ राजनीति हुई और पार्टी को अपनी बपौती समझने वाले कुछ लोगों ने मेरा टिकट कटवा दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)