दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग की वारदात, भीड़ ने बदमाश दबोचा, पुलिस के किया हवाले

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 05:36 PM (IST)

नूंह मेवात(ऐके बघेल): पुन्हाना शहर में दिनदहाहे चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने दबोच लिया। घटना स्थल पर जमा भीड़ ने बदमाश की धुनाई कर डाली। बदमाश को भीड़ ने सिटी पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। पुलिस ने चैन स्नैचिंग सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाश की पहचान आरिफ निवासी नई के रूप में हुई है।

PunjabKesari, chain, snatching, crowed

जानकारी के अनुसार सीमा खुराना पत्नी रवि खुराना निवासी वार्ड नंबर 13 पुन्हाना शहर की सब्जी मंडी से सब्जी लेकर पंजाबी कॉलोनी के रास्ते से घर लौट रही थी। उसी दौरान बाइक सवार आरिफ पुत्र जमील निवासी नई ने रामलीला ग्राउंड के समीप महिला से चैन झपट ली। बदमाश बाइक लेकर भागने लगा, तो सामने से आ रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान महिला को मामूली चोट भी आई। महिला को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि आरोपी युवक नशे में धुत था।

PunjabKesari, chain, snatching, crowed

पुन्हाना पुलिस ने बाइक के साथ-साथ 13 ग्राम सोने चैन बरामद कर ली है। पुलिस बदमाश से पूछताछ करने में जुटी हुई है। बदमाश से कुछ अन्य स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। दिनदहाड़े हुई इस चैन झपटमार को शहर के ही जुगनू, बंटी इत्यादि लोग काबू नहीं करते तो बदमाश पुलिस इंतजामों को धता बताते हुए आसानी से फरार होने में कामयाब हो जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static