पानीपत में PNB की मित्र शाखा में दिनदहाड़े लूटपाट का मामला, 48 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 03:38 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : भले ही हरियाणा पुलिस सेवा सुरक्षा सहयोग का दम भरती हो और बदमाशों के बीच पानीपत पुलिस खौफ का दावा करती हो, लेकिन उसके बावजूद पानीपत के बदमाश भी कुछ कम नहीं है। वह भी पानीपत पुलिस को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आते हैं। जी हां दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक की मित्र शाखा पर पिस्टल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पानीपत में पुलिस का लुटेरे और बदमाशों के मन कितना डर है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर किया जाएगा खुलासा
इस बारे में पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में हमने छह टीमें लगाकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और इन बदमाशों के खिलाफ हमारे हाथ कुछ सबूत भी लगे हैं। अजीत सिंह शेखावत ने दावा किया है कि हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर देंगे।
4 लाख रुपए लूट कर फरार हुए थे नकाबपोश बदमाश
आपको बता दें कि बीते दिन सुबह करीब 10:30 बजे चार नकाबपोश बदमाश पिस्तौल की नोक पर पीएनबी की मित्र शाखा से करीब साढ़े 4 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे, जो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए थे। अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है, जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)