पानीपत में यूट्यूबर्स के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस, महिला सरपंच ने लगाऐ आरोप
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 09:26 PM (IST)
पानीपत: पानीपत जिले के गांव बापौली में तीन यूट्यूबर्स के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है। मामला गांव में चल रहे सरकारी कार्यों में रुपए की मांग करने और धमकियां देने का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गांव बापौली की महिला सरपंच डिंपल ने पुलिस में शिकायत में बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत जोहड़ की खुदाई का काम चल रहा था। जो गांव में जल भराव की समस्या को हल करने के लिए थी। महिला सरपंच ने बताया कि लगभग 12 बजे तीन आरोपी बलराज, उमेश त्यागी, और नरेन्द्र जांगड़ा ठेकेदार के मुंशी के पास पहुंचे और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे।
सरपंच ने बताया कि आरोपियों को रुपये नहीं दिए गए तो उन्होनें धमकी देते हुए काम को रुकवा दिया। महिला सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)