JJP विधायक को थप्पड़ मारने का मामला, कैथल के डीसी व एसपी को  विधानसभा समिति ने किया तलब

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 11:20 AM (IST)

कैथल: गुहला के जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में विधानसभा समिति ने कैथल के डीसी व एसपी को चंडीगढ़ तलब किया है। समिति ने दोनों अधिकारियों को अगले हफ्ते की मीटिंग में 26 जुलाई को पेश होने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि विधायक ईश्वर सिंह घग्गर नदी में उफान के चलते गांव भाटिया में आई बाढ़ से परेशान ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे। वहां उनको लोगों के द्वारा कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।

लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच गांव भाटिया की एक बुजुर्ग महिला ने नाराज होते हुए जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मार दिया था। नाराज लोगों ने विधायक और उसके बेटे को जबरदस्ती जमीन पर भी बैठा दिया था। किसी तरह उनका सुरक्षाकर्मी उन्हें भीड़ से निकाल कर ले गया था। बाद में पुलिस ने सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर विधायक को थप्पड़ मारने के मामले में महिला सहित अन्य लोगों को नामजद करते हुए 50 से अधिक लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static