डीसी डॉ शालीन ने अंबाला कैंट सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 04:36 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला कैंट सिविल अस्पताल का शुक्रवार को डीसी डॉ शालीन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ कुलदीप उनके साथ रहे और अस्पताल का निरीक्षण करवाया। 

अंबाला डीसी डॉ. शालीन ने कैंट अस्पताल के हर वार्ड व ओपीडी का निरीक्षण किया और वहां पर दी जा रही सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं दी जा रही हैं वह काफी अच्छी हैं। डीसी ने कहा कि उन्हें अस्पताल में कोई कमी नजर नहीं आई। अपग्रेडेशन एक रुटीन प्रक्रिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यहां पर सभी आधुनिक सुविधाएं हैं और अब इसे मेडिकल कॉलेज के तौर पर अपग्रेड किया जाना चाहिए।

                (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static