डीसी ने धरना खत्म करने के लिए किसानों के साथ की मीटिंग, मांगों को जल्द पूरा करने के लिए दिया आश्वासन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 02:13 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): शहर के लघु सचिवालय के बाहर किसानों के चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त करने के लिए आज फतेहाबाद के डीसी और किसानों के बीच मीटिंग हुई। इस मीटिंग में डीसी के द्वारा जिला स्तर पर किसानों की सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया। वहीं फतेहाबाद प्रशासन के द्वारा किसानों से धरना समाप्त करने की भी अपील की गई। इसके बाद किसानों ने बाढ़ के पानी से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग की। प्रशासन का कहना था कि यह मांग राज्य सरकार के द्वारा ही पूरी की जा सकती है। इसलिए वह इस मामले में कोई भी आश्वासन नहीं दे सकते। इसके बाद अब किसानों ने धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है। जब कि प्रशासन धरने को समाप्त करवाना चाहता था।

वहीं पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने बताया कि जिला स्तर की सभी मांगे फतेहाबाद की डीसी द्वारा मान ली गई है, लेकिन किसानों के मुआवजे की बात पर उन्होंने कहा कि यह मामला राज्य सरकार के अधीन आता है। मनदीप नथवान ने कहा कि अंबाला में भी पिछले दिनों उनके किसान साथी की टांग कट गई थी, जिसका मुआवजा सरकार ने उन्हें नहीं दिया। इसी को लेकर 5 सितंबर को अंबाला में एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं फतेहाबाद में भी फिलहाल धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जब तक की बाढ़ के पानी से खराब हुई फसलों और गिर चुके मकान का मुआवजा नहीं मिलता। किसानों ने कहा कि उनके द्वारा मीटिंग करके आगामी निर्णय लिया जाएगा।

                     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static