सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर INA के सिपाहियों से मिले डीसी, मंगल सिंह व हरी सिंह ने किया नेता जी को याद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 02:55 PM (IST)
कोसली(महेंद्र भारती): 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' वाला नारा आज भी युवाओं को देश सेवा के प्रति प्रेरित करता है। आज देश भर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान नेता जी की फौज (आजाद हिंद फौज) के सिपाहियों से डीसी ने मुलाकात की।
भारत की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाने वाली आजाद हिंद फौज के सिपाही कोसली विधानसभा के गांव कोसली व जाहिदपुर गांव में रहते हैं। नेता जी की जयंती डीसी राहुल हुड्डा उनके गांव पहुंच कर दोनों स्वतंत्रता सैनानिय को बधाई धी।
इस मौके पर डीसी ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। आज उनकी जयंती पर हम आजाद हिंद फौज के बहादुर सिपाहियों से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। डीसी राहुल हुड्डा को अपने घर पर देख मंगल सिंह खुश नजर आए। कोसली निवासी मंगल सिंह 104 वर्ष के हो चुके हैं, जबकि जाहिदपुर निवासी हरि सिंह 105 वर्ष अपने जीवन के पूरे कर चुके हैं। उन्हें आज भी नेता सुभाष चंद्र बोस की वीरता के किस्से बखूबी याद हैं।
वहीं डीसी राहुल ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा सर्दी के मौसम में अपने तमाम उपाय करने चाहिए, ताकि सर्दी में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। रेवाड़ी जिले की सीमा में अलवर से आए टाइगर की दहशत दिन प्रतिदिन फैलती जा रही है। उसी को लेकर जिला उपायुक्त राहुल कहा कि लोगों को सुबह और शाम अपने घरों से नहीं निकलना चाहिए। टाइगर की ताजा स्थिति पर डीसी ने बताया कि जिले की सीमा से बाहर राजस्थान में वापस चला गया है, लेकिन अभी उसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए हमें सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतनी पड़ेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)