पानीपत जिले को जल्द मिलेगा नया बस स्टैंड, शहर होगा जाम मुक्तः डीसी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 01:43 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पानीपत डीसी ने ठान ली है। इस के लिए डीसी स्वयं शहर का दौरा कर एक्शन प्लान तैयार कर रहें हैं। शहर के बहार गांव सिवाह स्थित बने नए बस स्टैंड को भी एक महीने के अंदर शुरू करवाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि नया बस स्टैंड शुरू होने के बाद शहर में ट्रैफिक कम होगी। जिसकी वजह से शहर को जाम से मुक्ति मिल सकती है।

बस स्टैंड की शुरुवात में हैं कई बाधाएं

पानीपत डीसी वीरेंद्र दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड को शुरू करने में काफी समस्याएं सामने आ रहीं थी। जिसमें 11 हजार केवी की लाइन को शिफ्ट करने था जिसे किया जा चुका है। एक 33 हजार केवी की लाइन को अंदर ग्राउंड शिफ्ट करना था। लेकिन उसकी कॉस्ट बहुत ज्यादा थी। इसीलिए उसको औ ज्यादा ऊपर उठवा दिया गया है, ताकि वाहन उसके नीचे से गुजर सकें। तीसरी समस्या थी कि बस स्टैंड के दोनों गेटों पर फ्लाईओवर के नीचे से कट नहीं मिल रहा था, जिसपर NHAI से बात की गई तो उन्होंने 56 करोड़ रुपए की डिमांड की। जिसके बाद रोडवेज ने फैसला किया है एक ही साइड से इन और आउट दोनों गेट बनाए जाएंगे। जिसका प्रपोजल विभाग को भेज दिया गया है।  जल्द ही नए बस स्टैंड को शुरू करवा दिया जाएगा। जिससे पानीपत शहर को जाम से निजात मिल सके।

पानीपत को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें

नए बस स्टैंड के शुरू होने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली सभी बसें फ्लाईओवर के ऊपर से जाएंगी। जिसकी वजह से शहर का ट्रैफिक कम हो जाएगा। शहर में जल्द ही ऑटो की संख्या भी कम होने वाली हैं। क्योंकि रोडवेज विभाग द्वारा शहर को जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी सर्विस ऐसी बसें दी जा रही हैं। करीब 50 बस पानीपत जिले को मिलने वाली हैं। इससे एक निर्धारित किराए में जिले के लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी तो सभी सिटी बस सर्विस से ही सफर करेंगे। जिसकी वजह से शहर के ऑटो कम हो जाएंगे। शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static