Breaking: नूंह में फिर बंद हो सकती है इंटरनेट सेवा, DC ने गृह विभाग को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 06:22 PM (IST)

नूंहः जिले में विगत दिनों ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसके चलते यात्रा पूरी नहीं हो पाई थी। इसके बाद सर्व जातीय की हुई महापंचायत में यात्रा फिर निकाल कर अधूरी यात्रा पूरी करने का निर्णय लिया गया है। हिंदू संगठनों द्वारा 28 अगस्त को नूंह से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का अह्वान किया गया है।

वहीं इस यात्रा के दौरान दोबारा हिंसा भड़कने की आशंका के चलते नूंह जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने गृह विभाग के एसीएस टीबीएसन प्रसाद को पत्र लिख कर जिले में 25 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर पत्र लिखा है।

PunjabKesari

होम डिपार्टमेंट को भेजे पत्र में नूंह उपायुक्त ने कहा है कि 31 जुलाई को भड़की हिंसा में सार्वजनिक और पब्लिक प्रॉपर्टी को काफी क्षति पहुंची थी। हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है। ऐसे में शांति भंग करने के मकसद से असामाजिक तत्व अफवाहें फैला सकते हैं। इस लिए आपसे अनुरोध है कि नूंह में 25 अगस्त, 2023 (शाम) से 29 अगस्त 2023 तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा को निलंबित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

                         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static