प्रेमी के साथ Hotel पहुंची युवती, फिर हुआ कुछ ऐसा कि भागते-भागते आई पुलिस...उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:23 AM (IST)

गुरुग्राम : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां आए दिन हत्या व सुसाइड के मामले सामने आ रहे है। गुरुग्राम से दर्दनाक घटना सामने आ रही है जहां गुरुग्राम के एक होटल में युवक-युवती का शव बिस्तर पर मिला। जिससे हड़कंप मच गया। दोनों की छाती में एक-एक गोली लगी हुई थी। सूचना मिलने के बाद मानेसर पुलिस होटल पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर जाकर पिस्टल भी बरामद की है। 

मृतक युवती की पहचान शिकोहपुर निवासी कोमल (20) के रूप में हुई है जबकि मृतक युवक की पहचान निखिल (23) के रूप में हुई जो कि पटौदी के गांव लोकरी का रहने वाला है। दोनों होटल में सोमवार को आए हुए थे। 

अंदर जाकर देखा तो पुलिस रह गई दंग 

लड़की के परिजनों का कहना है कि कोमल 24 फरवरी को फर्स्ट ईयर के पेपर देने के लिए गुरुग्राम आई थी। रात को घर नहीं पहुंची तो नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब उसकी लोकेशन चेक की तो मानेसर में नेशनल हाईवे 48 पर स्थित हवेली होटल की मिली। परिजन जल्दी से होटल पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने इसकी सूचना होटल स्टाफ और पुलिस को दी। उसके बाद कमरे अंदर देखा तो पुलिस व परिजनों के होश उड़ गए। दोनों के शव सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल में लाए गए। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

मानेसर थाना प्रभारी ने बताया मृतक निखिल बाइक से होटल आया था। होटल के कमरे में दो फ्रूट बीयर और पानी की बोतल मिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों अलग-अलग जाति से हैं। निखिल ITI करके एक कंपनी में अप्रेंटिस कर रहा था। तीन साल पहले 2021 में निखिल की बहन की शादी कोमल के गांव शिकोहपुर में हुई थी। निखिल का कोमल के गांव आना-जाना था, इसी दौरान दोनों करीब आए थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static