नहर से शव मिला, एरिया को लेकर उलझी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 12:13 PM (IST)

थानेसर (नरुला): नहर किनारे शव की घंटों गोताखोर रखवाली करता रहा और सेवा सुरक्षा व सहयोग का दावा करने वाली पुलिस एरिया को लेकर उलझी रही। बात कर रहे हैं किरमिच स्थित नहर से मिले उस शव की जिसे निकालने में गोताखोर प्रगट सिंह व उसके 2 साथियों ने पसीना बहा दिया किन्तु जब नजदीकी पुलिस चौकी में एक शव नहर से मिलने की सूचना दी तो गोताखोर को दूसरा एरिया बता अपने कत्र्तव्य की इतिश्री कर ली गई। जब संबंधित एरिया के थाना प्रभारी को इस बाबत सूचना दी तो बताया कि वे ज्योतिसर चौकी प्रभारी से अभी बात करते हैं।
समय बीतता गया किन्तु मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। ऐसे में नहर किनारे आवारा कुत्ते शव पर मंडराना शुरू हो गए। इसके बाद फिर थाना प्रभारी को सूचना दी कि आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और गोताखोर प्रगट सिंह मौके पर पुलिस की राह ताकता रहा। उसके बाद खुद थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई अमल में लाई। गोताखोर प्रगट ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद शव को बाहर किनारे पर ले आया और पुलिस के आने का इंतजार करता रहा। उसने बताया कि 4 बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सूचना दे दी थी और ये भी बताया कि सम्भव है कि नहर में पड़ा ये वही युवक का शव है जो 3 दिन पूर्व सम्भावित रूप से ट्रेन गुजरने के दौरान नहर में बह रहा था। पुलिस को सूचना देने के बाद गोताखोर ने बताया कि उसे ये रिप्लाई किया कि ये एरिया आदर्श थाना का है।
ऐसे में एरिया के चक्कर में वह पुलिस का तब तक इंतजार व शव की रखवाली करता रहा जब तक संबंधित एरिया की पुलिस नहीं आई।
पुलिस का कथन
आदर्श थाना प्रभारी बलवान सिंह का कहना है कि वह किसी केस में बहुत व्यस्त थे जिस कारण मौके पर तुरंत नहीं पहुंच पाए। अलबत्ता बॉडी उनके एरिया से मिली है इसलिए ये एरिया उनका ही है किंतु उनकी लेटलतीफी की ऐसी कोई मंशा नहीं थी। उसी दौरान यहां तेज बारिश हो रही थी किन्तु वहां उस दौरान बारिश तब हुई जब मौके पर पहुंचे। बावजूद कुछ समय बाद ही वे मौके पर चले गए थे और कार्रवाई शुरू की।